मां दुर्गे बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज लहरतारा वाराणसी |
माध्मांमिक शिक्षा परीषद उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त दुर्गे बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज लहरतारा की स्थापना 1989 में हुई थी और इसका प्रबंधन निजी स्रोतों द्वारा किया जाता है । यह कॉलेज नगर निगम की सीमा में है । यह कॉलेज कक्षा 6 से 12 तक बालिकाओ का है | यह विज्ञान व मानविकी वर्ग से मान्यता प्राप्त है | कॉलेज प्रकृति में एन / ए है | इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिन्दी है। यह कॉलेज जी ० टी ० रोड से निकट है । कक्षाओ का नया सत्र अप्रैल माह से प्रारंभ होता है।
कॉलेज का भवन अपना संस्था का है । इसमें शिक्षण उद्देश्यों के लिए 22 कमरे हैं। कॉलेज में पक्की बाउंड्री वॉल है। विदयालय में पीने के पानी का स्रोत सरकारी नल तथा सबमर्सिबल पम्प है | 6 RO मशीन , 3 वाटर कूलर है | विद्यालय में 1 पुरुष शौचालय है | और 6 बालिका प्रसाधन है | विद्यालय के पुस्तकालय में 5000 पुस्तकें हैं। विद्यालय में 3 सीढ़ी तथा एक रैंप है | विज्ञान की तिन प्रयोगशालाये ( भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान )इसके अतिरिक्त गृह विज्ञान प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर प्रयोगशाला है |
विद्यालय का प्रांगण हरियाली युक्त है | बिद्यालय में जनरेटर की सुविधा है | खेल का मैदान है |